विनायक चतुर्थी व्रत विधि | Siddhi Vinayak Chaturthi Vrat Katha, Puja Vidhi

Vinayka

चतुर्थी व्रत विधि | Vinayak Chaturthi Vrat Katha, Puja Vidhi

चतुर्थी तिथि भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) की तिथि है। अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं।

भाद्रपद के दौरान पड़ने वाली विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के नाम से जाना जाता है। सम्पूर्ण विश्व में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) को वरद विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है। भगवान से अपनी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के आशीर्वाद को वरद कहते हैं। जो श्रद्धालु विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) का उपवास करते हैं भगवान गणेश उसे ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं। ज्ञान और धैर्य दो ऐसे नैतिक गुण है जिसका महत्व सदियों से मनुष्य को ज्ञात है। जिस मनुष्य के पास यह गुण हैं वह जीवन में काफी उन्नति करता है और मनवान्छित फल प्राप्त करता है।

विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi)के दिन गणेश पूजा दोपहर को मध्याह्न काल के दौरान की जाती है।विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) के लिए उपवास का दिन सूर्योदय और सूर्यास्त पर निर्भर करता है और जिस दिन मध्याह्न काल के दौरान चतुर्थी तिथि प्रबल होती है उस दिन विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) का व्रत किया जाता है। इसीलिए कभी कभी विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) का व्रत, चतुर्थी (Chaturthi) तिथि से एक दिन पूर्व, तृतीया तिथि के दिन पड़ जाता है।

श्री विनायक चतुर्थी की पौराणिक व्रत कथा  | Vinayak Chaturthi Pauraanik Vrat Katha

एक बार भगवान शिव (Bhagwan Shiv) तथा माता पार्वती (Maa Parvati) नर्मदा नदी के किनारे बैठे थे। वहां माता पार्वती ने भगवान शिव से समय व्यतीत करने के लिये चौपड़ खेलने को कहा।

शिव चौपड़ खेलने के लिए तैयार हो गए, परंतु इस खेल में हार-जीत का फैसला कौन करेगा, यह प्रश्न उनके समक्ष उठा तो भगवान शिव ने कुछ तिनके एकत्रित कर उसका एक पुतला बनाकर उसकी प्राण-प्रतिष्ठा कर दी और पुतले से कहा- ‘बेटा, हम चौपड़ खेलना चाहते हैं, परंतु हमारी हार-जीत का फैसला करने वाला कोई नहीं है इसीलिए तुम बताना कि हम दोनों में से कौन हारा और कौन जीता?’

उसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती का चौपड़ खेल शुरू हो गया। यह खेल 3 बार खेला गया और संयोग से तीनों बार माता पार्वती ही जीत गईं। खेल समाप्त होने के बाद बालक से हार-जीत का फैसला करने के लिए कहा गया, तो उस बालक ने महादेव को विजयी बताया।
बालक द्वारा क्षमा मांगने पर माता ने कहा- ‘यहां गणेश पूजन के लिए नागकन्याएं आएंगी, उनके कहे अनुसार तुम गणेश व्रत करो, ऐसा करने से तुम मुझे प्राप्त करोगे।’ यह कहकर माता पार्वती शिव के साथ कैलाश पर्वत पर चली गईं।

एक वर्ष के बाद उस स्थान पर नागकन्याएं आईं, तब नागकन्याओं से श्री गणेश के व्रत की विधि मालूम करने पर उस बालक ने 21 दिन लगातार गणेशजी का व्रत किया। उसकी श्रद्धा से गणेशजी प्रसन्न हुए। उन्होंने बालक को मनोवांछित फल मांगने के लिए कहा।

उस पर उस बालक ने कहा- ‘हे विनायक! मुझमें इतनी शक्ति दीजिए कि मैं अपने पैरों से चलकर अपने माता-पिता के साथ कैलाश पर्वत पर पहुंच सकूं और वे यह देख प्रसन्न हों।’

तब बालक को वरदान देकर श्री गणेश अंतर्ध्यान हो गए। इसके बाद वह बालक कैलाश पर्वत पर पहुंच गया और कैलाश पर्वत पर पहुंचने की अपनी कथा उसने भगवान शिव को सुनाई।

चौपड़ वाले दिन से माता पार्वती शिवजी से विमुख हो गई थीं अत: देवी के रुष्ट होने पर भगवान शिव ने भी बालक के बताए अनुसार 21 दिनों तक श्री गणेश का व्रत किया। इस व्रत के प्रभाव से माता पार्वती के मन से भगवान शिव के लिए जो नाराजगी थी, वह समाप्त हो गई।

तब यह व्रत विधि भगवान शंकर ने माता पार्वती को बताई। यह सुनकर माता पार्वती के मन में भी अपने पुत्र कार्तिकेय से मिलने की इच्छा जागृत हुई। तब माता पार्वती ने भी 21 दिन तक श्री गणेश का व्रत किया तथा दूर्वा, फूल और लड्डूओं से गणेशजी का पूजन-अर्चन किया। व्रत के 21वें दिन कार्तिकेय स्वयं माता पार्वतीजी से आ मिले। उस दिन से श्री गणेश चतुर्थी का यह व्रत समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला व्रत माना जाता है। इस व्रत को करने से मनुष्‍य के सारे कष्ट दूर होकर मनुष्य को समस्त सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

श्री गणेशजी की आरती  | Ganesh Aarti

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

एकदन्त दयावन्त,चार भुजाधारी।
माथे पर तिलक सोहे,मूसे की सवारी॥
(माथे पर सिन्दूर सोहे,मूसे की सवारी॥)

पान चढ़े फूल चढ़े,और चढ़े मेवा।
(हार चढ़े, फूल चढ़े,और चढ़े मेवा।)
लड्डुअन का भोग लगे,सन्त करें सेवा॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

अँधे को आँख देत,कोढ़िन को काया।
बाँझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥

‘सूर’ श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

दीनन की लाज राखो,शम्भु सुतवारी।
कामना को पूर्ण करो,जग बलिहारी॥

जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥

Other Keywords:- Vinayak Chaturthi Vrat Katha | Vinayak Chaturthi Vrat kab hai | Vinayak Chaturthi vrat ki katha | Vinayak Chaturthi vrat katha in hindi | Vinayak Chaturthi vrat ki vidhi | Vinayak Chaturthi vrat January | Vinayak Chaturthi vrat february | Vinayak Chaturthi vrat march | Vinayak Chaturthi vrat april | Vinayak Chaturthi vrat may | Vinayak Chaturthi vrat june | Vinayak Chaturthi vrat july | Vinayak Chaturthi vrat august | Vinayak Chaturthi vrat september | Vinayak Chaturthi vrat october | Vinayak Chaturthi vrat november | Vinayak Chaturthi vrat december | Vinayak Chaturthi vrat april mein kab hai | may mein kab hai | Vinayak Chaturthi vrat aaj | Today Vinayak Chaturthi vrat| Vinayak Chaturthi vrat chhut jaye to kya karen | Vinayak Chaturthi vrat calendar | Vinayak Chaturthi vrat katha | Vinayak Chaturthi vrat vidhi | Vinayak Chaturthi vrat for unmarried girl | Vinayak Chaturthi start and end time |