Manglik or Mool क्या मांगलिक दोष 28 साल की आयु के बाद समाप्त हो जाता है ?

manglik dosha puja

आज के समय में बहुत सारे लोग अनेक प्रकार की धारणाओं से त्रस्त हैं। इन्हीं में से एक भ्रम है, 28 साल की आयु के बाद मांगलिक दोष का समाप्त होना ?

जैसे कि बहुत सारे लोग कहते हैं कि मेरा मांगलिक दोष तो 28 साल होते ही खत्म हो गया है। परंतु इसके बारे में हमारे शास्त्र क्या कहते हैं ? हमारे लिए यह देखना बहुत जरूरी है।

आप सभी को मैं यहां बताना चाहूंगा कि एक होता है।

मांगलिक दोष और दूसरा होता है गंडमूल दोष।

मांगलिक दोष कुंडली में 1,4,7,8 और 12 वें घर में मंगल के बैठने पर होता है और गंडमूल दोष 28 में से 6 दूषित नक्षत्रों जैसे अश्विनी, जयेष्ठा, आश्लेषा, मघा, मूल तथा रेवती नक्षत्र में जन्म होने पर होता है।

मांगलिक दोष बिना उपाय के अथवा बिना मांगलिक जीवन साथी के साथ विवाह किए दूर नहीं होता| परंतु गंडमूल दोष 28 साल बाद अपने आप समाप्त हो जाता है। ऐसा हमारे जातक शास्त्रों में लिखा है।

बावजूद इसके कुछ तथाकथित लोगों ने मांगलिक और गंडमूल दोष को आपस में मिला दिया है। इसी भ्रांति के कारण बहुत सारे लोगों को भूल हो जाती है कि 28 साल पूरे होने पर उनका भी मांगलिक दोष समाप्त हो गया है। जो जीवन में एक बड़ी भूल के रूप में सामने आता है और इंसान को इस गलती की सजा भुगतनी पड़ती है।

उनके गलत निर्णय के कारण गलत मिलान हो जाता है और आने वाला वैवाहिक जीवन अनेक प्रकार की परेशानियों को साथ लेकर आता है। ‘ तो सज्जनों इस प्रकार आपके मन से भी यह भ्रम निकल गया होगा कि 28 साल की आयु पूरी होने पर मांगलिक दोष अपने आप खत्म हो जाता है।’

यदि आप भी ऐसी ही किसी भ्रांति के शिकार हैं तो चिंता न करें आप हमारे संस्थान से मांगलिक दोष की रिपोर्ट मंगवा सकते हैं।

•••••••••••••••••

Manglik / मांगलिक के बारे में यह article यदि आपको पसंद आया हो, तो इसे like और दूसरों को share करें। आप Comment box में Comment जरुर करें, ताकि यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंच सके। इस subject से जुड़े प्रश्न आप नीचे Comment section में पूछ सकते हैं।

Manglik Dosha puja vidhi, Manglik Puja , Manglik Dosha upay, Mangal ki puja vidhi, Mangal shanti ke upay, Jyotish upay mangal ke liye

4 Comments

  1. Shi baat Hai Meri beti ko bhi Grand Mall laga Hai jiske Karan mujhe bahut pareshani ho raha hai

    • जी हां श्रीमान जी, आपको बेटी से संबंधित गंड मूल दोष का संपूर्ण विधि विधान के अनुसार उपाय कर लेना चाहिए। ताकि बेटी के जीवन में सुख से संबंधित जो परेशानियां आ रही हैं। उनका निवारण हो सके।
      हर हर महादेव
      पंडित सुनील वत्स

  2. Kia gandmool 28 age ke bad khtm ho jata hai ashlesha pehla padav ladki ki age 29 hai to kia shadi krwa de aur agar pooja krwaye to sab thk ho jayga pooja ke bad ye bhi btaye 🙏🙏🙏

    • नीना जी वैसे तो कई स्थानों पर 28 साल तक की आयु लिखी गई है। परंतु मेरे अनुभव में यह आया है कि बहुत सारे लोगों को यदि उन्होंने उपाय नहीं किया होता तो 28 साल के बाद से लेकर आजीवन गंड मूल दोष से संबंधित परेशानी बनी रहती है। इसीलिए यदि आयु 28 साल से ज्यादा हो गई है और रुकावट, उलझन, परेशानी आ रही है तो आप 28 साल के बाद की आयु में भी उपाय कर सकते हैं। क्योंकि किसी भी चीज से बड़ा अपना अनुभव होता है।
      इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखिएगा कि बहुत सारे ब्राह्मण बाकी की विधि तो करवा देते हैं परंतु 28000 की संख्या में संबंधित नक्षत्र का जाप नहीं करते तो विधिवत उपाय पूरा नहीं माना जाता। अतः मंत्र का जाप व कलश के जल से माता-पिता व बालक का स्नान आदि संपूर्ण कर्म अवश्य होना चाहिए।


Add a Comment