ओम नमः शिवाय,
सज्जनों,
आज के इस एपिसोड में हम जानेंगे कि 21 जून 2020 रविवार, आषाढ़ अमावस्या को सूर्य ग्रहण (Surya Grahan | Solar Eclipse) आ रहा है। इस ग्रहण का आरंभ सुबह 10:19 से है तथा मध्य काल दोपहर 12:01 पर और ग्रहण का समाप्ति काल दोपहर 1:48 पर होगा।
सज्जनों यह सूर्यग्रहण (Surya Grahan | Solar Eclipse) कुल मिलाकर 3 घंटे लगभग 29 मिनट तक रहेगा। ग्रहण का सूतक 1 दिन पहले अर्थात 21 जून को रात्रि 10:00 बजे आरंभ हो जाएगा।
यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan | Solar Eclipse) मृगशिरा नक्षत्र में प्रारंभ होकर आद्रा नक्षत्र तथा मिथुन राशि में घटित होगा। इस कारण से यह मृगशिरा व आद्रा नक्षत्र तथा मिथुन राशि या मिथुन लग्न में उत्पन्न हुए जातकों के लिए विशेष तौर पर अशुभ फलप्रद रहेगा।
इस ग्रहण का समाज के ऊपर किस किस प्रकार का शुभ अथवा अशुभ असर पड़ेगा। इस ग्रहण दोष के निवारण के लिए कौन-कौन से उपाय करने श्रेष्ठ रहेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।
other keywords:
Effect of Surya grahan on covid 19 , Solar Eclipse timing, Surya grahan timing update,
2 Comments
ॐ नमः शिवाय पंडित जी
भगवान शिव की कृपा से मुझे आपका मार्गदर्शन मिला और मेरे जीवन की कुछ समस्या कम हुई पर मेरी कुंडली जो आपने बताई हैं उसके अनुसार मैंने सम्पपातक दोष निवारण उपाय किया ,
अब मेरी बच्ची बहुत छोटी हैं तो मैं इतने लंबे समय तक तो मंत्र आदि नही बोल सकती और उसके बताएं अनुसार मन्त्रो का जाप आदि करके स्नान करते ही भोलेनाथ के मंदिर जाने में और वो सब चढ़ाने के बीच घण्टे भर का गेप हो जाये तो कोई दिक्कत तो नही ???
ओम नमः शिवाय
प्रियंका जी, विधि के अनुसार करने पर आपको पूर्ण लाभ की प्राप्ति होगी। वैसे जो मुख्य उपाय है। वही सूर्य ग्रहण के मध्यकाल में करना होता है और सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान आदि करने के पश्चात ही सब सामग्री मंदिर में अर्पण करने की होती है। इसलिए उसमें आपको इतना समय तो अवश्य मिल जाएगा।
हर हर महादेव