रत्न या उपरत्न कितने रत्ती अथवा कैरेट का धारण करें | Carat / Ratti For Gemstone

how much weight to wear gemstone

how much weight to wear gemstone

बहुत सारे व्यक्तियों के मन में एक शंका रहती है कि रत्न कितने वजन का धारण करना चाहिए। मेरा ऐसा मानना है कि जो आप से अधिक शक्ति की चीज होगी तो उसकी पावर आपको आसानी से मिल पाएगी और यदि उसकी शक्ति आप से भी कम है तो उस शक्ति का आपको कोई विशेष फायदा नहीं है।

इसलिए जितना व्यक्ति का वजन है। यदि वह कोई मुख्य रत्न धारण कर रहा है। जैसे सूर्य का रत्न माणिक्य तो उसे अपने वजन से लगभग 3 कैरेट या 3 रत्ती अधिक वजन में माणिक्य धारण करना चाहिए और यदि वह सूर्य का मुख्य रत्न माणिक्य धारण ना करके उपरत्न धारण करना चाहता है तो उस व्यक्ति को अपने से लगभग दोगुने वजन का उपरत्न धारण करना चाहिए। ऐसा करने से उपरत्न भी व्यक्ति को मुख्य रत्न जितना ही लाभ दे पाएगा।

यदि हम अपने से कम वजन का रत्न धारण करते हैं तो उसकी शक्ति का शुभ अवसर हमें विशेष तौर पर प्राप्त नहीं हो पाता है। उसका असर केवल साधारण ही रहता है।

इसलिए आपकी आपकी शंका के समाधान के लिए मैं यहां बता रहा हूं कि मान लीजिए यदि किसी व्यक्ति का वजन 55 किलो है तो उसका चार – पांच किलो वजन ऊपर और नीचे हो सकता है। क्योंकि वजन हमेशा एक जैसा नहीं रहता। वह कुछ ना कुछ घटता और बढ़ता रहता है। इसलिए उस व्यक्ति का वजन हम 50 और 60 में से 60 किलो मान लेते हैं। अब 60 किलो में से जीरो को हटा देंगे तो 6 का अंक बचता हैं। अब 6 आपका वजन हुआ और उसमें 3 रत्ती या 3 कैरेट ज्यादा वजन का रतन धारण करना है इसलिए तीन और जोड़ देते हैं तो 9 बनता है अर्थात उस व्यक्ति को 9 रत्ती या कैरेट का वजन धारण करना चाहिए।अब यदि वह व्यक्ति मुख्य रत्न धारण न करके उपरत्न धारण करता है तो उसे 6 में 6 और जोड़ देना चाहिए अर्थात 12 यानी कि उस व्यक्ति को लगभग 11 से 12 कैरेट अथवा रत्ती का उपरत्न धारण करना चाहिए।

क्लिक करें : रत्न धारण मुहूर्त की विशेषताएं

इस प्रकार से रत्न व उपरत्न धारण करने से वह रत्न उस व्यक्ति को पूर्ण लाभ व पूर्ण शक्ति प्रदान कर पाएगा।

हर – हर महादेव

Ratan Caret for a person OR Gemstone weight (Carat or ratti ) should be wear by person. Ratan or gemstone for 12 Rashis. Suitable caret of gemstone (Ratan) for a person . how much ratti red coral to wear. how many carat pukhraj should i wear. how much ratti pukhraj to wear. how much ratti neelam to wear. how much ratti panna to wear. how much ratti gomed to wear. how much carat blue sapphire should wear. how much ratti red coral to wear.mantra for wearing pukhraj. shubh muhurat for wearing pukhraj today