दरिद्रता और दुखों के नाश के लिए मंत्र
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो,
स्वस्थै स्मृता मतिमतीव शुभाम् ददासि ।
दारिद्र्य दुख भय हारिणी का त्वदन्या,
सर्वोपकार करणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता ।। (दुर्गा सप्तशती)
हर कार्य में विघ्न पड़ जाते हों ?
अथक मेहनत के बावजूद भी मात्र गुजारा ही चलता हो ?
जिस किसी व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता पीछा न छोड़ती हो ?
उस व्यक्ति के लिए यह मंत्र ब्रह्मास्त्र के समान है। पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ इस मंत्र की एक माला का जाप प्रतिदिन करना चाहिए। इस मंत्र के जाप के प्रभाव से मेहनत का फल मिलना आरंभ हो जायेगा, दरिद्रता से पीछा छूटेगा और तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे।
•••••••••••••••••
दरिद्रता और दुखों के नाश के बारे में यह Mantra यदि आपको पसंद आया हो, तो इसे like और दूसरों को share करें, ताकि यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंच सके। आप Comment box में Comment जरुर करें। इस subject से जुड़े प्रश्न आप नीचे Comment section में पूछ सकते हैं।
Luck mantra , Success mantra, Maa Durga Mantra , Durga Saptshati, Mantra from durga saptshati ,