मुकद्दमा दायर करने का शुभ मुहूर्त | Shubh Muhurt for Court Case Filing

कर्म महान होता है । परंतु वह सही समय पर किए गए कर्म से ही महान बनता है । इसलिए यदि कोई व्यक्ति अशुभ समय में शुभ कार्य करता है तो उसको उसका उल्टा ही रिजल्ट मिलता है ।अर्थात उसका शुभ कर्म फलीभूत नहीं होता । परंतु अगर कोई व्यक्ति और अशुभ कर्म भी शुभ समय में कर लेता है तो उसको बुराई के बदले भलाई मिलती है ।

वैसे ही अशुभ समय में शुभ कार्य किया गया भी  भलाई के बदले बुरा ही जाता है । इसलिए जो भी काम किया जाना है, अगर वह सही समय पर किया जाए तो उसका परिणाम बिल्कुल पॉजिटिव होता है । हमारे द्वारा ध्यान में रखते हुए नीचे कुछ मुहूर्त दिए जा रहे हैं जो उस कार्य से संबंधित विशेष मुहूर्त हैं । इन मुहूर्तों में किए गए कार्य अवश्य ही सुख प्रदायक होंगे और इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा मिलेगा ।

ग्रार्हय तिथि :-3, 5, 8, 10, 13(शुक्ल) तथा पूर्णिमा  ।

ग्रार्हय वार :-रविवार, मंगलवार, बुधवार,वीरवार  ।

ग्रार्हय  नक्षत्र :-भरणी, आर्द्रा, आश्लेषा, मघा, पूर्वा -तीनों, जेष्ठा तथा मूल  ।

ग्रह लग्न:-3, 6, 7, 8, 11 राशि लग्न  ।   जब शुभ ग्रह लग्न में हो  ,  पाप ग्रह 3, 6, 11 वे हो तथा अष्टम भाव शुद्ध हो  ।

विशेष :-गोचरानुसार  याचिकाकर्ता का चंद्रमा एवं मंगल भी बलावन्वित होने चाहिए|

Frame
Shubh Muhurt for Court Case Filing
Frame
Shubh Muhurat For Court Case Filing
Frame

हमारे द्वारा यहां कुछ विशेष मुहूर्त दिए गए हैं यदि आप स्वयं के लिए किसी विशेष दिन का मुहूर्त चाहते हैं तो संपर्क करें

Other Keyword:

Shubh Muhurat To File A Law-Suit | Shubh Muhurat can Give Positive Results in Legal Matters | Auspicious Dates Shubh Muhurt for Court Case filing for Better Results | मुकदमा कैसे जीते | मुकदमा दायर करने का मुहूर्त

No comment yet, add your voice below!


Add a Comment