दुर्गे देवी नमस्तुभ्यम् , सर्वकामार्थसाधिके,
मम सिद्धिमसिद्धिम् वा स्वप्ने, सर्वम् प्रदर्शय ।। (दुर्गा सप्तशती)
यदि आपको अपने किसी कार्य, पूजा – पाठ, मंत्र – अनुष्ठान की सफलता और असफलता के बारे में जानना हो, तो नीचे दिए गए मंत्र का उपयोग करें। यदि आप जानना चाहते हैं कि –
मेरा कल का दिन कैसा रहेगा ?
मेरा फलाना काम बनेगा या नहीं बनेगा ?
मेरा मंत्र जाप सफल हुआ या नहीं हुआ ?
मेरी पाठ – पूजा से देवी – देवता प्रसन्न है या नहीं ?
आदि ऐसे अनेकों प्रश्नों के उत्तर यदि आप अपने आराध्य देव से लेना चाहते हैं, तो रात्रि में सोते समय इस मंत्र का 51 बार जाप करें।
जाप से पहले और बाद में अपना प्रश्न जरूर रखें। माता भगवती से प्रार्थना करें कि ‘हे ! माता, कृपया मेरे इस प्रश्न का उत्तर मुझे सपने में अवश्य दें। मैं आप की शरण में हूं। मुझे अपनी भक्ति और शक्ति प्रदान करें।
इस प्रकार मंत्र का जाप और मां दुर्गा का ध्यान करते हुए सो जाएं। आप को सपने में अवश्य ही आपके प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा। जब आपको प्रश्न का उत्तर मिल जाए। आप उठकर उसे कहीं पर जरूर लिख लें, अन्यथा बहुत कम लोगों को सुबह तक उस सपने की याद रह पाएगी।
•••••••••••••••••
सपने में कार्य की सिद्धि और असिद्धि जानने के बारे में यह Mantra यदि आपको पसंद आया हो, तो इसे like और दूसरों को share करें, ताकि यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंच सके। आप Comment box में Comment जरुर करेंइस subject से जुड़े प्रश्न आप नीचे Comment section में पूछ सकते हैं।
know your Dream meaning, Sapno ka rehsya , nightmare, dream interpretation, nightmare meaning in hindi, snake dream meaning, dream analysis
No comment yet, add your voice below!