देहि सौभाग्यमारोग्यं, देहि में परमं सुखम् ।
रूपम देहि, जयं देहि, यशो देहि, द्विषो जहि ।। (दुर्गा सप्तशती)
आज के समय में अच्छा स्वास्थ्य किसे नहीं चाहिए अच्छा स्वास्थ्य ही सभी उन्नतियों को दर्शाता है।
‘कहा भी गया है, पहला सुख निरोगी काया’
उस धन का भी क्या फायदा जो हम उपभोग ना कर सकें। आज के समय में बहुत सारे लोग पैसा तो बहुत कमाते हैं, परंतु वह सारा पैसा डॉक्टर हकीम वैद्य आदि के पास जाता रहता है अर्थात खर्च होता रहता है। कारण शरीर रोगों का घर बन गया है। हमारे शास्त्रों में बताए गए दिव्य मंत्रों का उपयोग करके हम आरोग्यता को प्राप्त कर सकते हैं, इन्हीं दिव्य मंत्रों में से यह सप्तशती मंत्र बड़ा अमोघ है।इस मंत्र का नियमित जाप करने से अच्छे स्वास्थ्य, विजय, सौभाग्य व यश की प्राप्ति होती है।
•••••••••••••••••
सौभाग्य और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में यह Mantra यदि आपको पसंद आया हो, तो इसे like और दूसरों को share करें, ताकि यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंच सके। आप Comment box में Comment जरुर करें। इस subject से जुड़े प्रश्न आप नीचे Comment section में पूछ सकते हैं।
what is health mantra , mantra related to health, Improve good energy, Durga saptshati mantra, mantra from durga saptshati,