ओम नमः शिवाय,
सज्जनों,
दीपावली का पर्व आ गया है। किन किन राशि में जन्मे हुए अथवा किन-किन लग्न में जन्मे हुए व्यक्तियों को अपने कार्यस्थल पर किस मुहूर्त में पूजा अर्चना करनी चाहिए। यह आज के इस लेख में बताया गया है। शास्त्र की दृष्टि से जो समय बताया गया है। उस समय में अपनी राशि के अनुसार पूजा पाठ करने वाले को कई गुना फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त के बारे में –
तुला राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए सुबह 7:28 से 9:48 तक
वृश्चिक राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त सुबह 9:48 से सुबह 11:53 तक
धनु राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त सुबह 11:53 से दोपहर 1:34 तक
मकर राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त दोपहर 1:34 से दोपहर 2:59 तक
कुंभ राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त दोपहर 2:59 से शाम 4:21 तक
मीन राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त दोपहर 4:21 से शाम 5:54 तक
मेष राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त शाम 5:54 से शाम 7:49 मिनट तक
वृषभ राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त शाम 7:59 से रात्रि 10:03 तक
मिथुन राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त रात्रि 10:03 से रात 12:25 तक
कर्क राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त 12:25 से रात्रि 2:45 तक
सिंह राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त रात 2:45 से सुबह 5:03 तक
कन्या राशि अथवा लग्न में जन्मे हुए जातकों के लिए मुहूर्त रात 5:03 से सुबह 7:24 तक
घर में दीपावली पूजन करने का मुहूर्त
शाम 7:59 से रात्रि 10:03 तक
यंत्र – मंत्र – तंत्र साधना करने का महत्वपूर्ण काल
निशिथ काल
रात 12:25 से रात्रि 2:45 तक
महानिशिथ काल
रात 2:45 से सुबह 5:03 तक
•••••••••••••••••
Diwali Pooja Muhurat / दिवाली पूजा मुहूर्त के बारे में यह artical यदि आपको पसंद आया हो, तो इसे like और दूसरों को share करें, ताकि यह जानकारी और लोगों तक भी पहुंच सके। आप Comment box में Comment जरुर करें। इस subject से जुड़े प्रश्न आप नीचे Comment section में पूछ सकते हैं।
Diwali puja muhurat, Diwali Lakshmi pujan timing, Time deepawali maha laxmi ji puja, maha laxmi puja muhurat,
Dhanlaxmi puja shubh muhurat, diwali shubh muhurat 2018